


अभिनव न्यूज, बीकानेर। अचानक उल्टियां आने के कारण युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में कालुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि आदाराम उर्फ सुखराम को रात के समय में अचानक उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।