Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

21 लाख के 2 करोड़ करने का झांसा देकर ठगी:ज्यादा पढ़े लिखे नहीं अजमेर के दोनों आरोपी, मिलता था कमीशन

अभिनव न्यूज।
अजमेर:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक टीचर को कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा देकर 21 लाख 53 हजार रुपए की ठगी हांगकांग के ऑनलाइन ठग गिरोह ने की। यह राशि राजस्थान के चार लोगों के खातों में जमा हुई और इसमें से दो अजमेर जिले के रहने वाले थे।छत्तीसगढ़ पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। साइबर एक्सपर्ट प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अजमेर के दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे और खातों में जमा होने वाली राशि लौटाने की ऐवज में कमीशन मिलता था।

पकड़े गए आरोपियों में राजस्थान के भिनाय के राजकुमार उर्फ राजू सिंधी (38) पिता कन्हैयालाल सिंधी, राजस्थान के भिनाय निवासी हेमराज बैरवा (25) पिता राजकुमार बैरवा , राजस्थान के पाली थाना क्षेत्र के राहुल सुथार (19) पिता दिनेश सुथार और राजस्थान के लंबारे निवासी दीपेश वैष्णव उर्फ दीपू (19) पिता गोविंदादास शामिल हैं। इस गिरोह के सदस्यों से एक लाख 97 हजार रुपए, आधा दर्जन एटीएम कार्ड, पेटीएम कार्ड, चेकबुक, लैपटॉप, मोबाइल जब्त किया गया है। इसके सरगना दिल्ली में बैठते हैं।

इस मामले से जुड़े दो आरोपी जितेन्द्र तेजवानी निवासी राजस्थान, पंकज निवासी दिल्ली की पहचान हुई है, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच में पता चला है कि सरगना गिरोह के सदस्यों को बतौर एजेंट रखते थे और उन्हें कमीशन देते थे। ठगी की रकम को सरगना अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे। फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इसके हांगकांग से जुड़े लोगों का नाम सामने आने की उम्मीद है। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

यह है मामला

SSP पारुल माथुर ने बताया कि सांई धाम कॉलोनी निवासी अमलेश लहरी (55) सेंट्रल स्कूल में टीचर हैं। उनके मोबाइल पर टेलीग्राम पर एक मेसेज आया, जिसमें उन्हें घर बैठे पैसे इन्वेस्ट कर ऑनलाइन लाखों रुपए कमाई करने का झांसा दिया गया। मैसेज देखकर उन्होंने इसकी जानकारी ली, तब उन्हें SEME मॉल कंपनी में पैसे लगाने और बोनस मिलने का झांस दिया और मेंटोरा रामा एप का लिंक भेज कर डाउनलोड करने को कहा। इसमें उन्हें अकाउंट बनाने के लिए कहा गया। ठगों ने बोला कि वो जितना पैसा अपने अकाउंट में जमा करेगा, उसके हिसाब से उन्हें बोनस के साथ कमीशन मिलेगा। लालच में आकर टीचर ने ठगों के कहने पर ऐप डाउनलोड किया और अकाउंट बनाकर अपने बैंक खाते से किश्तों में 21 हजार 53 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। तब उन्हें दो करोड़ रुपए से अधिक का फायदा होने की जानकारी दी गई।

Click to listen highlighted text!