अभिनव न्यूज
जयपुर:जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार और 7 लाख रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को पकड़ा है। इन बदमाशों ने सांगानेर के बीलवा में रहने वाले राकेश मीणा को लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने आरोपी को जाल में फांस कर जवाहर सर्किल स्थित टी-कनेक्ट कैफे में बुलाया। जहां चार बदमाशों ने कार सवार राकेश मीणा को जबरन बंधक बनाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके खाते से 7 लाख रुपए और क्रेटा कार लूट कर फरार हो गए।
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 21 जनवरी को घटना के बाद पीड़ित राकेश ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस की तकनीकी टीम निरंतर बदमाशों पर काम करने लगी।
इसी दौरान कल बदमाशों की लोकेशन शहर के पास मिली जिस पर टीम ने तत्काल प्रभाव ने ऑपरेशन शुरू किया चारों बदमाशों को पकड़ा। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने राकेश मीणा की लूटी हुई क्रेटा कार भी बरामद कर लूटे गए 7लाख रुपए में से 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
कॉस्टेबल हरिओम ने सीसीटीवी पर किया बेहतर काम
जवाहर सर्किल सीआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया- कॉन्स्टेबल हरिओम द्वारा घटना के बाद कैफे के पास में लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला गया। इसके बाद बदमाशों के चेहरे साफ हो सके। इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिस पर बदमाशों की जानकारी और उनकी डिटेल पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने रामनगरिया थाना इलाके के में रहने वाले अनिकेत मीणा,भूपेन्द्र मीणा और शिप्रापथ इलाके में रहने वाले विशाल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है।
पहले भी कर चुके कई लोगों के साथ घटनाएं
आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा लड़कियों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। जो लोग ज्यादा वीडियो वॉच करते हैं। उन्हें ये लोग टारगेट करते हैं। राकेश मीणा ने भी इसी फर्जी आईडी में फंस कर लड़की से बात करना शुरू किया। इसके चलते इन बदमाशों ने उसे अपने चंगुल में फंसा लिया। राकेश को इन बदमाशों ने मिलने बुलाया। फिर उसका अपहरण कर उससे 7 लाख रुपए लूटे। बदमाशों ने पूछताछ में बताया- इससे पहले भी वह इस तरह की कई वारदात कर चुके हैं।