


अभिनव न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर युवक पर तेजाब फेंकने का मामला जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 22 अप्रैल को चक 465 आरडी की है। इस संबंध में 3 जेएम राणेर निवासी कुलदीप पुत्र दोलाराम ने चक 465 आरडी निवासी तेजाराम कुम्हार व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला कर रहे हैं। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि उसके शरीर पर तेजब डाल दिया, जिससे दाहिना हाथ व छाली झुलस गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।