उदयपुर | में लघु उद्योग भारती उदयपुर स्थानीय उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय पहचान कराने एवं उनके विशिष्ट उत्पादनों की प्रदर्शनी हेतु फेयर का आयोजन होगा। इंडिया इंटरनेशनल फेयर 2023 का आयोजन जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में होगा। उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा से जोधपुर में भेंट की।
ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने 2014, 2015, 2016, 2018, 2022 में औद्योगिक मेले आयोजित किए हैं। इसी कड़ी में उदयपुर में वोकल फ़ॉर लोकल व व्यवसाय के साथ पर्यटन की थीम पर इंडिया इंटरनेशनल फेयर 2023 आयोजित किया जाएगा।
पूरे देश के व्यवसायी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे
इस प्रदर्शनी में यहां के स्थानीय उद्यमियों के साथ उदयपुर के बाहर राजस्थान के अन्य क्षेत्रों तथा भारत वर्ष से उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे। इस मेले में उद्योगिक उत्पादों में नई तकनीक व सरकारी योजनाओं, स्टार्टअप्स, बैंकिंग इत्यादि पर नित्य सेमिनार आयोजित होंगे। यह प्रदर्शनी चार दिवसीय होगी।
जोधपुर गए प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमन्त जेन व प्रचार मंत्री यशवंत मंडावरा थे। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चोपड़ा के साथ प्रान्त इकाई के पदाधिकारियों ने पूर्व में आयोजित औद्योगिक मेलों के प्रबंधन संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की।
लघु उद्योग भारती की चार दिवसीय प्रदर्शनी में उदयपुर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन में खनन उत्पादन में सहायक मशीनरी, मार्बल गेंग सॉ, वायर सॉ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बिजली के मीटर, LED लाइट, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माता, हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, मार्बल इनले, नमकीन भुजिया, साबुन, प्रसाधन सामग्री के निर्माता अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती के सदस्यों को इस मेले में भाग लेने पर विशेष प्रोत्साहन व छूट प्रदान की जाएगी। जुलाई माह में बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहा है और इच्छुक उद्यमी इसकी सदस्यता ले सकते हैं।