अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां एक फनीर्चर का व्यवसाय करने वाला युवक हनी ट्रैप का शिकार हो गया। युवक का आरोप है कि श्रीगंगानगर की एक युवती ने नशा देकर उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए ऐंठ लिये। खाजूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार फर्नीचर का व्यवसाय करने वाला 32 वर्षीय युवक चार को फरवरी को प्लाइवुड की एक कंपनी के कार्यक्रम में श्रीगंगानगर गया था, जहां उसकी मुलाकात कंपनी में काम करने वाली एक युवती से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई। एक महीने तक दोनों फोन पर बातें करते रहे। एक दिन युवती ने युवक को खाटूश्याम मंदिर चलने का प्रस्ताव रखा जिसे उसने स्वीकार कर लिया। दोनों आठ मार्च को खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए और 10 मार्च को लौट आए। उसके बाद पांच मई से नौ मई के बीच दोनों मनाली घूमने गए। आरोप है कि इस दौरान युवती ने युवक को ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया, जिससे वह महदोश हो गया। उस दौरान युवती ने उसका वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने शुरू कर दिए। युवक ने उसके बैंक खाते में कई बार रुपए ट्रांसफर किये। धीरे-धीरे युवती की डिमांड बढऩे लगी तो 26 मई को वह युवती के घर पहुंचा और उसे चार लाख रुपए दिए। उसके बाद 17 जून को युवती उसे जोधपुर ले गई।
वहां आर्य समाज के मंदिर में शादी का नाटक कर सर्टिफिकेट ले लिया। इस दौरान उसकी रुपए की मांग लगातार जारी रही। युवक ने अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के माध्यम से भी युवती को रुपए ट्रांसफर किए। युवक का आरोप है कि युवती उसे दिल्ली और विशाखापट्टनम ले गई। वहां भी 24 घंटे उसे नशा देकर रखती थी। मानसिक रूप से प्रताडि़त करती। झूठा मुकदमा कराने और बदनाम करने की धमकी देती थी। इस तरह से उससे कुल दस लाख रुपए ऐंठ लिए। 27 अगस्त को घर वालों ने पुलिस की मदद से उसे युवती के चुंगल से छुड़ाया। संदीप का कहना है कि युवती उस पर पूर्व पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही है। फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी है।