Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

CRPF में निकली बम्पर वैकेंसी:12वीं पास उम्मीदवार 25 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई, 92,300 तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज।
जयपुर:
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 1458 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 25 जनवरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल

  • कुल पद – 1458
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) – 143
  • हेड कॉन्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- 1315

आयु सीमा
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल है। हालांकि, बता दें कि एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 3 साल की छूट दी जाएगी।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सैलरी

  • असिस्टेंट सब इंसेक्टर (स्टेनो) के पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पे-लेवल 05 के तहत 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
  • हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पे-लेवल 04 के तहत 25 हजार 500 से लेकर 81 हजार 100 रुपये का सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।

अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन देखें।

Click to listen highlighted text!