Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

सांड के साथ बर्बरता का मामला:दो महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार, चाकू से काट दिया था प्राइवेट पार्ट

अभिनव न्यूज
नोखा:
सांड के प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में दो माह से वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 25 नवंबर को चरकड़ा के अजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि 22 नवंबर 2022 को एक सफेद रंग के आवारा सांड को गांव के ही शेराराम और गजेन्द्र ढोली ने एक राय होकर पकड़ कर बांध लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके पैरों को बांधकर चाकू से प्राइवेट पार्ट को काट दिया और जला दिया। जिससे सांड बुरी तरह से घायल हो गया।

मामले को लेकर थाना स्तर पर टीम गठित का गठन किया गया। मामले के बाद से ही आरोपी अपने घर से फरार थे। गुरुवार रात को मामले में चरकड़ा निवासी शेराराम ढोली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है और अन्य वांछितों की तलाश कर रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हेड कास्टेंबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल पेमाराम, तुलसीराम शामिल रहे।

Click to listen highlighted text!