Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सांड ने 85 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही मौत

अभिनव न्यूज, सीकर। सीकर घर से मंदिर जा रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सांड ने टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सीकर के वार्ड नंबर 1 की है। घटना के बाद लहूलुहान महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद वार्ड के लोगों में आक्रोश फ़ैल गया और लोगों ने अस्पताल पहुंचकर रोष जताया।

मृतक महिला की पहचान राजा देवी (85) निवासी वार्ड नंबर-1 सीकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला करीब 12 बजे अपने घर से निकलकर मोहन कॉलोनी मंदिर में जा रही थी। इस दौरान गली में आवारा घूम रहे सांड ने महिला पर हमला कर दिया जिससे वह जख्मी होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सांड ने महिला को चार-पांच उठा-उठाकर पटका। जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को सांड से छुड़ाकर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने देर शाम को बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया।

वार्ड नंबर-1 के पार्षद दयाशंकर सैनी ने कहा कि वार्ड में नगर परिषद आवारा कुत्तों व सांडों का आंतक है। नगर परिषद द्वारा यहां पशुओं को लाकर छोड़ा जा रहा है। वार्ड के लोग जानवरों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार नगर परिषद को भी अवगत कराया है लेकिन इस समस्या की ओर आज तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सड़को पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!