अभिनव न्यूज।
जोधपुर: लम्पी बीमारी से उभरे गोवंश पर अब सरकार की कृपा होने वाली है। प्रदेश के 10 जिलो में करीब 7 करोड़ का बजट इन पंजीकृत गोशालाओं के लिए मिला है। जिससे गोशालाओं में गायों के लिए शेड निर्माण व चारा भंडारण के काम करवाए जाएंगे। 10 जिलों की 71 पंजीकृत गोशालाओं को 6 करोड़ 9 8 लाख 12 हजार की सहायता राशि की प्रशासनिक स्वीकृति शुक्रवार को जारी की गई। राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गोशाला विकास के लिए पंजीकृत गोशालाओं से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार शुक्रवार को गोपालन निदेशालय ने इस राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है ।
किन जिलों को कितनी राशि
– हनुमानगढ़ में 12 गोशाला के लिए 1 करोड़ 10 लाख
– चूरू में 5 के लिए 49. 90 लाख
– सीकर में 1 गोशाला के लिए 10 हजार
– बाड़मेर में 4 गोशाला के लिए 39.90 लाख
– नागौर में 14 गोशाला के लिए 1 करोड़ 40 लाख 12 हजार
– बारां में एक गोशाला के लिए 10 हजार
– जोधपुर में 13 गोशाला के लिए 1 करोड़ 29 लाख 16 हजार
– श्रीगंगानगर कि 7 गोशाला के लिए 69 .90 लाख
– बीकानेर की 10 गोशाला के लिए 1 करोड़ 27 लाख
– बूंदी की 4 गोशाला के लिए 40 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति जारी