Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान चुनाव के लिए बसपा ने दो प्रत्याशी घोषित किए, देखें लिस्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान बसपा ने दो और विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने करौली और खेतड़ी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इससे पहले पार्टी ने 3 प्रत्याशी घोषित किए है। अब तक कुल 5 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं।

पार्टी ने करौली से रवीद्र मीणा और खेतड़ी विधानसभा सीट से मनोज घुमरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। करौली से विधानसभा चुनाव 2018 में लाखन मीना बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस बार माना जा रहा है कि लाखन मीना को करौली से कांग्रेस का टिकट मिलेगा। करौली में बसपा का असर माना जाता है। ऐसे में संभावन है कि इस बार लाखन मीना की राह आसान नहीं है। 

तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले की थी 

इससे पहले पार्टी सुप्रीमो मायावती ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें धौलपुर विधानसभा सीट से रितेश शर्मा, भरतपुर जिले के नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तैली को प्रत्याशी घोषित किया गया। पिछले चुनावों में नगर सीट से वाजिब अली और नदबई से जोगिन्द्र अवाना ने चुनाव जीता था। हालांकि, बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सभी छह विधायक बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि 2018 में पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी छह विधायकों को अब किसी भी सूरत में बसपा में शामिल नहीं किया गया जाएगा।

छह सीटों पर जीती थी बसपा

उल्लेखनीय है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर छह प्रत्याशी चुनाव जीते थे। चुनाव जीतने वालों में नदबई से जोगिन्द्र सिंह अवाना, नगर से वाजिब अली, उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा, तिजारा से संदीप यादव, करौली से लाखन सिंह मीणा और किशनगढ़बास से दीपचंद खेरिया शामिल रहे। हालांकि, चुनाव जीतने के दस माह बाद ये सभी विधायक बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जिनके पार्टी बदलने का मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 

Click to listen highlighted text!