अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग्स माफियाओं पर रविवार को कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच टीम ने अफीम तस्करी में BSF के इंस्पेक्टर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो अफीम, 70 हजार रुपए, पिस्टल-कारतूस और लग्जरी कार जब्त की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि अफीम तस्करी में आरोपी राजेन्द्र कुडी (42) पुत्र झूंथाराम खण्डेला (सीकर) का रहने वाला है। जो फिलहाल सनसिटी सीकर रोड हरमाडा में रहता है। उसके साथ राजावास के रहने वाले कैलाश देवन्दा (40) पुत्र छीतरमल और चौमूं के रहने वाले मदन बराला (49) पुत्र नाथुराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र कुडी नॉर्थ-वेस्ट मणिपुर में BSF का इंस्पेक्टर है। जो अफीम आसाम से बड़ी मात्रा में तस्करी कर खुद की कार से जयपुर लेकर आता है। जो कैलाश देवन्दा और राजेन्द्र कुडी जयपुर एवं सीकर में बड़े डीलरों को बेच देते थे।
सप्लाई देने आए तो पकड़े गए
CST के कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और विकास को सूचना मिली कि चौमूं इलाके में लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी दी जाएगी। CST इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सूचना के आधार पर संदिग्ध कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार की तलाश में अफीम रखी मिली। पुलिस ने कार सवार तस्कर राजेन्द्र कुडी, कैलाश देवन्दा और मदन बराला को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1 किलो 385 ग्राम अफीम, ब्रिकी के 70 हजार 300 रुपए और तस्करी में यूज लग्जरी कार बरामद की गई।
इंस्पेक्टर के घर की तलाश में मिली अफीम खेप
आरोपी राजेन्द्र कुडी के सनसिटी सीकर रोड स्थित मकान की तलाश ली गई। सर्च में इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुडी के घर से 4 किलो 702 ग्राम अफीम व 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 12 कारतूस मिले। पूछताछ में सामने आया कि राजेन्द्र अपनी लग्जरी कार में आसाम से अफीम की तस्करी कर जयपुर लाया था।
1.20 लाख की अफीम को 2 लाख से ज्यादा में बेचते थे
आसाम से 1.20 लाख रुपए प्रति किलो से खरीदी अफीम को जयपुर और सीकर में करीब 2 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचते थे। बड़े स्तर पर जयपुर और सीकर में अफीम और डोडा-पोस्त की सप्लाई की जाती थी। पुलिस अवैध मादक पदार्थ सप्लायर-खरीदार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।