Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

राजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खबर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एक पखवाड़े के बाद जयपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में गुरुवार को तापमान 49 डिग्री से नीचे ही रहा। 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा। कुछ जगहों पर हीटवेव के बीच गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला। भरतपुर, टोंक और भीलवाड़ा में हवा के साथ बारिश हुई। प्रदेश के 12 शहरों का पारा 45 के ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

कहां कितना तापमान
श्रीगंगानगर 48.3
चूरू 47
पिलानी 47.6
फतेहपुर 47.3
संगरिया 47.2
जयपुर 45.3
फलोदी 46.8
बीकानेर 46.8
जैसलमेर 46.1
अलवर 46
धौलपुर 45.9
करौली 45.7
सीकर 44.8
अजमेर 44.5
कोटा 44.5
बाड़मेर 44.2

Click to listen highlighted text!