Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

SHO व ASI के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज:व्यापारी ने लगाया था धमकी देने और अवैध वसूली करने का आरोप

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
जोधपुर में सदर बाजार थाने के थाना इंचार्ज और एसआई को एसीबी ने 3.5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ एक ज्वैलर ने केस दर्ज करने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस परिवाद में अब सदर बाजार थाने में मामला दर्ज हुआ है।

शहर के एक व्यापारी ने एक अन्य सुनार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसमें अवैध वसूली और धमकाने का आरोप भी लगाया गया है। सदर बाजार पुलिस ने अब जांच शुरू की है।

घोड़ों का चौक स्थित राज रतन मार्केट के मां कृपा ज्वैलर्स के मालिक अमित सोनी पुत्र मुरारी लाल सोनी की तरफ से संदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि संदीप सोनी उसे डराने धमकाने के साथ अवैध वसूली भी करता है।

पुलिस ने बताया पूर्व में इसको लेकर परिवाद दायर हुआ था, जिस पर अब मामला दर्ज किया गया है। एसआई कालू सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 21 मार्च को एसीबी ने सदर बाजार थाने के एएसआई नंदकिशोर को पीड़ित से 3 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मामले में थानेदार सुरेश पोटलिया की भी भूमिका सामने आने के बाद उसे एसीबी ने गिरफ्तार किया था।

दोनों ने व्यापारी के दिए इसी परिवार पर कारवाई करने के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद 3 लाख 50 हजार रुपए देने पर सहमति बनी।

वहीं मामले को लेकर व्यापारी ने एसीबी में भी शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और पिछले सप्ताह मंगलवार को देर रात सोजती गेट चौकी में दबिश देकर रिश्वत की राशि लेते एसआई नंदकिशोर को पकड़ा था।

उससे 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। उस दौरान उसने थानेदार सुरेश पोटलिया को वॉट्सऐप पर कॉल कर रिश्वत राशि लेने की सूचना भी दी थी। एसीबी ने ये सारी बातें रिकॉर्ड की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

Click to listen highlighted text!