Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जयपुर में आज ब्राह्मण महापंचायत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आएंगे:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का होगा संबोधन

अभिनव न्यूज
जयपुर:
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। ब्राह्मण पंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे। वहीं, देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में चिंतन और मनन करके समाज के भविष्य की योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया- ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ संत महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। इस दौरान देशभर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट महापंचायत में ऑनलाइन जुड़ेंगे। जबकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान दो हेलिकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी, क्योंकि देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग जयपुर की सड़कों के माध्यम से ही महापंचायत तक पहुंचेंगे।

दरअसल, राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर सवर्ण वोट बैंक के चलते हार-जीत का फैसला होता है। राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में राजनीतिक हाशिए से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए ब्राह्मण समाज शक्ति प्रदर्शन कर रहा है।

जयपुर में वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

  • अजमेर रोड से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी माल वाहक डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने स्थान पर जा सकेंगे।
  • सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा।
  • सीकर रोड से आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोडी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाईवे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे और रोड नं. 14 पर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • 200 फुट से एक्सप्रेस हाईवे से आने वाले भारी वाहन 14 नंबर से पहले लोहा मंडी रोड से नीन्दड़ मोड़ होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
Click to listen highlighted text!