Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

अगुणा मोहल्ला में करंट लगने से झुलसा लड़का: गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

अभिनव न्यूज।
चूरू: चूरू शहर के वार्ड 38 अगुणा मोहल्ला में अंडरग्राउंड जा रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से लड़का बुरी तरह झुलस गया। लड़कों को लोगों ने लकड़ी की सहायता से छुड़ाया। मौके पर मौजूद युवकों ने करंट से झुलसे लड़के को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद भागीरथ सैनी और बाबू खां मंत्री सहित वार्ड के कई युवक हॉस्पिटल पहुंचे।

पार्षद भागीरथ सैनी ने बताया कि वार्ड 38 निवासी अरमान 13 पुत्र रफीक खान शनिवार दोपहर खेत जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में 11 हजार केवी लाइन की डीपी खुली पड़ी थी। जिसके तार की चपेट में आने से लड़का झुलस गया। पार्षद सैनी ने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग के जेईएन को दी है। जिसने सोमवार को मौका मुआयना करने की बात कही है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी भी वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने लड़के के चाचा से घटना की जानकारी ली। फिलहाल अरमान का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Click to listen highlighted text!