Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बॉम्ब स्क्वाड की टीमें मौके पर

अभिनव न्यूज, बीकानेर। हाल में ही जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाड से लेकर बॉम्ब स्क्वाड की टीमें कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच चुकी हैं. जगह को खाली करवाकर सर्च अभियान चल रहा है. पुलिस के जवान भी सुरक्षा में मौके पर तैनात हैं. हालांकि अभी तक के सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध सामान या वस्तु नहीं मिली है. 

धमकी भरा ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे कलेक्ट्रेट भेजा गया है. हालांकि उस समय कलेक्ट्रेट परिसर बंद रहता है. सुबह 9-10 बजे जब अधिकारी लोग ऑफिस पहुंचे और वहां पहुंचकर ई-मेल देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को दी गई. इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, जो अभी भी चल रहा है. 

ईमेल में लिखा गया था कि हमने वीकेंड में ही विस्फोटक रूप से निर्मित प्रोजेक्टाइल को जगह पर रख दिया है. फ़्यूजिंग सिस्टम अन्ना यूनिवर्सिटी MIT परिसर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में बनाया गया है. इस ऑपरेशन के लिए स्वदेशी साधनों के माध्यम से अन्य सामग्री एकत्र की गई है. 

हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है, क्योंकि कलेक्ट्रेट भी हमारे साथ खत्म हो जाएगा. हां, हम आज ईडी उपकरणों को विस्फोट करने जा रहे हैं. एक बार आज का ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद, हमारी पहचान हमारे साथ ही खत्म होगी, क्योंकि हम शहीद होने वाले हैं. बिलाल-रियाज़ जो इसे पढ़ रहे हैं-आज का दिन है, और आप जानते हैं कि क्या करना है! यह हमारा आखिरी मैसेज होगा. 

ई-मेल में आगे लिखा गया था- वेरिफकेशन के लिए, DMK अरिवालयम में श्री नखीरन गोपाल से संपर्क किया जा सकता है. हमने उन्हें एक गुलाबी लिफ़ाफ़ा पहुंचाया है, जिसमें DMK परिवार की भागीदारी सहित हमारी कहानी का बताने वाला एक वीडियो है. अल्लाहु अकबर!’

Click to listen highlighted text!