अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिही में एक 14 वर्षीय बालक गुरुवार सुबह स्कूल तो गया लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजन बदहवास से उसे ढूंढते रहे लेकिन गुरुवार देररात तक उसका शव बीकानेर-नोखा रेलवे रूट के गांव रासीसर के पास पटरियों पर पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार रिडी के राउमावि के कक्षा 11 में पढ़ने वाला महेश पुत्र दुर्गाराम भार्गव गुरुवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला।
शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे। वहां उसका बैग पड़ा था और साथी बच्चों ने बताया कि वह आधी छुट्टी के बाद नहीं दिखा।इस पर परिजनों ने तलाश किया तो दोस्तों, परिजनों के यहां भी नहीं मिला। परिजन रात करीब 10 बजे थाने पहुंचे व गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश करने की गुहार लगाई। इस दौरान नोखा पुलिस द्वारा नोखा क्षेत्र के गांव रासीसर में पटरियों के पास स्कूल ड्रेस में 14-15 साल के बच्चे का शव मिलने की सूचना श्रीडूंगरगढ़ को दी गई। मृतक के पास श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर का रेलवे टिकट मिला तो नोखा पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से संपर्क किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने परिजनों को वहां भेजा तो मृतक की शिनाख्त रिड़ी से गुमशुदा हुए बच्चे महेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।