Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

Board Exam 2025: 20 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, बदलेगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्‍थान में बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है. राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करने जा रहा है. बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव का कारण रीट परीक्षा को बताया जा रहा है. बता दें कि रीट परीक्षा (REET Exam) का आयोजन 27 फरवरी को होनी है, बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा की तैयारी में जुटा है.

Rajasthan Board Time Table 2025: कब होगी बोर्ड परीक्षा
रीट परीक्षा के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव होंगे कहा जा रहा है कि बोर्ड प्रशासन रीट परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इस बदलाव का असर लगभग 20 लाख परीक्षार्थियों पर पडेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी माह में कराई जाएंगी. बता दें कि राजस्‍थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च से 4 अप्रैल तक होनी थी लेकिन अब मार्च 2025 के फर्स्ट व सेकंड वीक में हो सकती हैं.

Click to listen highlighted text!