अभिनव न्यूज
बीकानेर। पुष्करणा महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर के दुसरे दिन पुष्टिकर गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर वेद माता गायत्री व पुजारी बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई।
संयोजक महेश व्यास व भंवर पुरोहित ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान समाज लोगो मे महाकुम्भ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, सक्षम समाज एवं समृद्ध समाज के निर्माण हेतु ऐसे आयोजन में सभी परिवारों से बढ़चढ कर हिस्सा लेने का आश्वासन मिल रहा है। प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि दुसरे दिन का जनसंपर्क गायत्री भवन, भट्टोलाई, लक्ष्मीनाथ मंदिर, भालचन्द्र गणेश मंदिर, पुष्करणा ग्राउण्ड, लाल माई पार्क, नारसिंह हनुमान मंदिर क्षेत्र में किया गया।
इस दौरान राजकुमार किराडू, पंडित गोपाल व्यास, नवरत व्यास पप्पू पुलिस, केसी काका, बसंत व्यास, प्रेम रंगा, मन्नू भाई, भवानी उपाध्याय, अरविन्द राजा व्यास, किशन घंटी, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, भाया महाराज, शंकर बोहरा, किशन ओझा, गणेश पुरोहित, किशन पुरोहित, जगु महाराज, नवनित पुरोहित, दिनेश, राजा आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान के दौरन अपनी भागीदारी निभाई ।