Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

जीतते ही बीजेपी के बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारी को फोन पर धमकाया, बोले-नॉनवेज की दुकानें हटाओ

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जयपुर की हवामहल सीट (Hawamahal Seat) से जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालमुकुंदाचार्य के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं. जीतने के बाद उन्होंने सीधे ही अधिकारी को फोन कर धमका दिया. उन्होंने अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि शाम तक सड़क पर नॉनवेज की दुकानें नहीं दिखनी चाहिए. फोन पर अधिकारी के साथ हुई इस बातचीत के बाद बालमुकुंदाचार्य के साथ मौजूद उनके समर्थक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए नजर आए.

बालमुकुंदाचार्य ने फोन पर अधिकारी से कहा, “मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा. आप खुद मुझे देंगे या मुझे आपके ऑफिस लेने आना पड़ेगा? लेकिन नॉनवेज सड़क पर खुले में बेच सकते हैं क्या? आप लाइव हो, हां या ना बोलो. क्या आप उनका समर्थन कर रहे हैं? तुरंत प्रभाव से नॉनवेज के जितने भी ठेले रोड पर लगे हैं ये नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा.”

असदुद्दीन ओवैसी ने जताई आपत्ति

बालमुकुंदाचार्य के अधिकारी के साथ हुई इस बातचीत पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ये गलत है. कोई रोक नहीं सकता…अगर किसी को NON VEG FOOD STALLS लगाने है तो कोई कैसे रोक सकता है.”

974 वोटों के अंतर से जीते हैं बालमुकुंदाचार्य

गौरतलब है कि हवामहल सीट पर बीजेपी के बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 974 वोटों के अंतर से हराया है. हालांकि कांग्रेस ने संगठन से जुड़े आरआर तिवाड़ी पर दांव खेला था. उन्होंने बाल मुकुंद आचार्य को कांटे की टक्कर जरूर दी लेकिन फिर भी भाजपा के बाल मुकुंद आचार्य को 95989 वोट मिल गए. जबकि कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को 95015 वोट ही मिले.

Click to listen highlighted text!