Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

कांग्रेस के जवाब में BJP महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ी घोषणा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान चुनाव (rajasthan election 2023) की सरगर्मी के बीच दिवाली के दीए भी जल गए और पटाखों के धमके भी हो गए. अब बयानों की फुलझड़ियों के बीच घोषणाओं के धमाकों की बारी है. कांग्रेस  ने 7 बड़ी घोषणाएं (Gehlot’s 7 guarantees) कर बीजेपी को न केवल घेरा है बल्कि उसे लेकर लोगों तक पहुंच भी रही है. इसमें सबसे बड़ी घोषणा ‘गृह लक्ष्मी गारंटी’ का ऐलान कर महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की है. इधर बीजेपी (rajasthan BJP) भी कांग्रेस के इस गारंटी का जवाब देने की तैयारी में है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी 16 नवंबर को अपने चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान कर सकती है. इसमें बीजेपी महिलाओं, युवा, रोजगार, किसानों को कर्ज, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा से जुड़े ऐलान के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी घोषाएं कर सकती है.

MP और CG में महिलाओं के लिए ये घोषणाएं

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. एक तरफ मध्य प्रदेश में 1.3 करोड़ महिलाओं को लडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए मासिक आर्थिक सहायता देने के साथ आवास देने की घोषणा की है. इसमें आर्थिक सहायता शुरू हो गई है. आवास चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपए वार्षिक महिलाओं को देने की घोषणा की.

राजस्थान में महिलाओं को कांग्रेस की ये गारंटी

इधर सीएम अशोक गहलोत की 7 गारंटियों में से एक ‘गृह लक्ष्मी गारंटी’ के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना देने का दावा किया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना और एमपी के महिलाओं को आवास योजना दोनों को मिलाकर राजस्थान में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. इसमें महिलाओं के लिए 12 हजार रुपए सालाना आर्थिक सहायता के साथ मुफ्त आवास या दोनों में से किसी एक का ऐलान कर सकती है.

इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक कदम आगे बढ़ी

बीजेपी के ‘महतारी वंदन योजना’ की घोषणा के बाद कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के तहत ‘छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना’ का ऐलान करते हुए महिलाओं के लिए 15 हजार रुपए सालाना की घोषणा कर दी है. इधर सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को अपनाते हुए राजस्थान में भी 2 रुपए किलो गोबर लेने का ऐलान अपनी गारंटी में किया है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी एमपी और छत्तीसगढ़ की घोषणाओं के तर्ज पर ही चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान कर सकती है.

राजस्थान के लिए बीजेपी की संभावित घोषणाएं

  • कृषि को प्राथमिकता देने के लिए ऋण राहत आयोग का गठन.
  • किसानों के लिए स्टार्टअप योजनाओं का ऐलान.
  • कृषि उत्पादन 50% बढ़ाने की योजना के तहत कृषि कनेक्शनों की योजना.
  • शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग श्रेणी के नियामक बोर्ड.
  • स्मार्ट क्लासेज को बढ़ावा देने के लिए ई-लाइब्रेरी का विस्तार.
  • मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का ऐलान.
  • सरकारी कॉलेजों में संसाधनों में वृद्धि शिक्षा आयोगों का गठन.
  • सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने और महिला कृषक योजना का ऐलान.
  • वेदों को पढ़ाने की व्यवस्था किए जाने जैसी कई कॉमन घोषणाएं हो सकती हैं.
  • सामाजिक न्याय सरकारी सेवाओं में बैकलॉग भरेंगे.
  • एससी-एसटी स्कॉलरशिप योजनाओं का सरलीकरण.
  • हॉस्टलों में रहने-खाने का विस्तार.
  • तीर्थ के लिए फंड और अलग से व्यवस्था, अंबेडकर पीठ को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाना.
  • जनजाति क्षेत्र में डेवलपमेंट, शिक्षा के क्षेत्र में कई कैटेगरी में विकास कार्य शामिल रहेंगे.
  • छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की घोषणा, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का समाधान.
  • महिला विशेष आर्थिक पैकेज, सहायता राशि, बेटियों को शादी में मदद.वर्किंग वुमन हॉस्टल, गृहलक्ष्मी योजना का विस्तार जैसे कई ऐलान हो सकते हैं.

वोटर्स को साधने BJP के बड़े नेता मैदान में

वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी भी बड़े नेता अब मैदान में उतरने को तैयार हैं. बीजेपी 16 नवंबर को अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी करेगी. पीएम मोदी समेत शाह और नड्डा का राजस्थान दौरा भी तय हो चुका है. राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के 15, 18 और 20 नवंबर को दौरे प्रस्तावित रखे गए हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बायतु, 18 को भरतपुर और नागौर के अलावा 20 नंवबर को पाली में जनसभा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 नवंबर को राजसमंद में जनसभा करेंगे. असम और उत्तराखंड के सीएम का 3 दिन का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अर्जुन राम मेघवाल 14 से 23 नवंबर तक जनसभा करेंगे.

Click to listen highlighted text!