Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

भाजपा सांसद मीणा ने गहलोत की तुलना गांधारी से की, एसआई परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) पेपर लीक मामले के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उप-निरीक्षक (एसआई) परीक्षा में भी धोखाधड़ी की सूचना मिली है। यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘गांधारी’ की तरह बैठे हैं और सभी तथ्य उनके सामने रखे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मीणा ने कहा, “खबर आ रही है कि पूर्व आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) सदस्य रामू राम रायका के बेटे और बेटी का एसआई भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक के साथ चयन हुआ है। पूर्व आरपीएससी अध्यक्षों ने भी ऐसा किया था। मैंने पहले एक सूची जारी की थी। आरएएस 2018 की भर्ती में भी मिलीभगत का आरोप लगा था।”

मीणा ने दावा किया कि आरपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष और सदस्य भी यही खेल खेल रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, “एसआई भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है, जिसे मैंने तथ्यों के साथ मुख्यमंत्री के सामने रखा है… प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है। फिर भी मुख्यमंत्री गांधारी बनकर बैठे हैं।”

Click to listen highlighted text!