अभिनव न्यूज, बीकानेर। भाजपा बीकानेर ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन प्रपत्र में अपराधिक प्रकरणों का ब्यौरा छुपाने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता व्रष्णि को शिकायत भेजी गई है। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन खारिज करने की मांग की मांग की है। इस सम्बन्ध में आज सुबह भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी रखा गया है।
भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 33 ( A ) के यदि नामांकन कर्ता पर किसी आपराधिक प्रकरण मे अभियुक्त होने का किसी न्यायालय द्वारा चार्ज फ्रेम कर दिया गया हो जिसमे 2 वर्ष या उससे अधिक अवधि की सजा का प्रावधान हो तो उसकी सूचना का उल्लेख नामांकन पत्र मे आवश्यक है l विज्ञप्ति में बताया गया है कि उल्लंघनों पर लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम -1951 की धारा 36 (2) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी को यह शक्ति प्रदत है कि ऐसे नामांकन को रद्द कर सकता है.