अभिनव न्यूज, रावतसर। राजस्थान के बीसूका उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डा चंद्रभान का मंगलवार शाम को स्थानीय टैगोर स्कूल मे स्वागत किया गया। संक्षिप्त प्रवास पर यहां आए डॉ चंद्रभान का स्कूल के निदेशक देवेन्द्र शर्मा व पवन शर्मा ने साफा पहनाकर व माला अर्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओ को संबोधन के दौरान डॉ चंद्रभान ने शुद्ध के लिये युद्घ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मिलावटी पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जताई। डॉ.चंद्रभान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक मिलावट खोरी की जानकारी संबंधित विभाग को दे जिससे समय रहते इस पर अंकुश लग सके। वहीं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके, इसके लिए व्यापक प्रसार प्रसार करे।
डॉ. चंद्रभान ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दुबारा राज्य में सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम मी एडवोकेट एम एल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस रावतसर के अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया, पार्षद रघुवीर सिंह तरड, धर्मपाल रेगर, बिनोड बेनीवाल, विधि प्रकोष्ट के सुरेन्द्र हुडडा, छगनलाल जोशी, रमेश सिगची, पुनित शर्मा, कंसल कान्त शर्मा, सेठी, अमन सिगची अंकुश हर्ष माहेश्वरी, जन चेतना मंच के नरेश माहेश्वरी, सहित काफी अन्य लोग उपस्थित थे।
कंटेंट: नरेश सिगची,रावतसर