Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बिपरजॉय: राजस्थान के 5 जिलों में रेड, 16 में ऑरेंज-येलो अलर्ट, टीमें तैनात

अभिनव न्यूज, जयपुर राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का तगड़ा असर रहेगा। गुजरात के साथ राजस्थान पर भी तूफान का असर पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में 5 ज़िलों में रेड अलर्ट, 16 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार 24 घंटों में तूफानी चक्रवात प्रदेश में एंट्री करेगा।मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। चक्रवात का असर 15 से 19 जून तक बना रह सकता है। इसका सर्वाधिक असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा। 16 और 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 16 जून को बाड़मेर और जालौर के लिए रेड अलर्ट जारी है।

जैसलमेर, जोधपुर, पाली कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।बीकानेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट है। जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चितौड़गढ़, डूंगरपुर बांसवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि बिपरजॉय तूफान 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचेगा। 16 और 17 जून को जोधपुर और उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर ल, जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों और 17 जून को जोधपुर, उदयपुर , अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भराव, मकान क्षतिग्रस्त होने और बिजली पोल और पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 16 जून को बाड़मेर और जालौर में अत्यधिक भारी वर्षा, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में बहुत भारी वर्षा और बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की है।

17 जून, 2023 को बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर में अत्यधिक भारी बारिश, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही एवं राजसमंद में बहुत भारी बारिश और चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Click to listen highlighted text!