Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बिपरजॉय तूफान पर भी बन गया गीत, जिला कलक्टर ने किया पोस्टर विमोचन

अभिनव न्यूज, बीकानेर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एसएमएस म्यूजिक स्टूडियो बीकानेर और मैडी सरकार द्वारा “आया आया तूफान बिपरजॉय” गीत बनाया गया है। जिसका पोस्टर विमोचन जिला कलेक्टर साब श्री भगवती प्रसाद कलाल एवम डॉ आंबेडकर पीठ, जयपुर के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल द्वारा किया गया।

कलेक्टर साब और मदन गोपाल मेघवाल ने गाना सुनकर पूरी टीम को इस गाने के लिए बधाई दी, और ऐसे ही म्यूजिक में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मदन मेघवाल ने बताया कि इस गाने में प्रशासनिक संदेश दिया गया है और तूफान के समय घर पर रहने और बिना कारण घर से बाहर नही निकलने का संदेश दिया गया है।

इस गीत के बोल मदन उर्फ मेडी सरकार ने लिखे है और मेडी सरकार और अर्जुन तेजी ने मिलकर गाया और संगीत अर्जुन तेजी ने दिया है इस मौके पर साहित्यकार संजय जनागल, मदन मेघवाल (मैडी), अर्जुन तेजी और विष्णु धारीवाल उपस्थित रहे। इस गाने का म्यूजिक और मिक्सिंग अर्जुन तेजी ने किया है जबकि इस गाने को अपनी आवाज मैडी सरकार ने दी है और गाने के बोल भी मैडी ने लिखे है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!