Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

हाइडेटिड सिस्ट से पीड़ित महिला का दूरबीन से किया सफल ऑपरेशन: श्री राम हॉस्पिटल

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर में पहली बार लीवर की जाइंट हाइडेटिड सिस्ट का दूरबीन से ऑपरेशन किया गया श्री राम हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर बलवान सिंह ने बताया कि मरीज माया देवी पेट दर्द की तकलीफ से अस्पताल में भर्ती हुई मरीज की जांच करने पर पाया कि मरीज के लिवर में करीब 25 सेंटीमीटर बड़ी सिस्ट जाइंट हाइडेटिड सिस्ट है

डॉ बलवान सिंह बताया की मह बीमारी डोग टेपवर्म के द्वारा जानवरों से इंसान के अंदर आती है सामान्य सिस्ट की साइज लीवर में 5 से 10 सेंटीमीटर की होती है इतनी बड़ी सिस्ट का मामला पहली बार देखने को मिला मरीज का ऑपरेशन करने से पूर्व 15 दिन तक कर्मीनाशक दवाई दी गई उसके बाद ऑपरेशन लीवर सिस्ट का दूरबीन से मरीज का ऑपरेशन पूर्ण रूप से दूरबीन से SPILLAGE FREE तकनीक से किया गया

मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है जनरल एंव लेप्रोस्कोपिक सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर बलवान सिंह ने अपनी टीम में है एनस्थिसिया के डॉक्टर प्रवेश तनेजा नर्सिंग ऑफिसर प्रकाश पटेल अजरुदीन मोहम्मद इजहार के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा किया डॉक्टर बलवान सिंह ने बताया कि हाइडेटिड सिस्ट जैसे घातक रोगों का इलाज उचित समय पर किया जाना चाहिए।

Click to listen highlighted text!