Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

हर दिन हो रही बाइक चोरी, पांच मोटरसाईकिलें चोरी, दो पीबीएम से हुई पार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिन अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। गुरुवार की रिपोर्ट में बाइक चोरी की पांच घटनाएं सामने आई है, जिसमें दो पीबीएम अस्पताल परिसर की है । जसरासर व हाल नई अनाज मंडी निवासी रणजीत ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 13 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल हीरो स्पलेंडर प्लस आरजे 07 डीएस 8136 रतन बिहारी पार्क में खड़ा किया था। वापस आया तो मोटरसाईकिल मौके पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, नयाशहर थाना क्षेत्र के रांकावत भवन के पास से मोटरसाईकि चोरी हो गई। इस संबंध में सोनगिरी कुआं निवासी वासुदेव ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। । परिवादी ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसडब्ल्यू 9026, 19 सितंबर को मोटर लेवर रांकावत भवन के पास घर के आगे खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

पीबीएम अस्पताल से फिर दो मोटरसाईकिलें पारपीबीएम अस्पताल परिसर में फिर दो मोटरसाईकिलें चोरी हो गई। पुरानी गिन्नाणी निवासी पुरुषोतम लाल भाटी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 16 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसएल 9470 पीबीएम अस्पताल के मर्दाना गेट के सामने खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी मुजफ्फर अली ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 19 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 सीएस 2532 पीबीएम जनाना अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह पांचू थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। उगमपुरा बास नोखा निवासी रामदेव गोयल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल को सेफराज जी महाराज मंदिर कक्कू से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Click to listen highlighted text!