


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बकरियां चराने गई एक महिला की नहर में डूब जाने से मौत हो गई। घटना बज्जू थाना क्षेत्र की इंदिरा गांधी मुख्य नहर आरडी 928-931 के बीच हुई। इस संबंध में मृतका के पति चक 2 एमडीएम ए सा. पांवरवाला निवासी करणीसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
जिसमें बताया कि 16 जून को उसकी पत्नी गोपीशंकर बकरियां लेकर मुख्य नहर के पास गई थी। प्यास लगने के कारण पानी के लिए वहर में उतरी, जहां अचानक पैर फिसलने से वह नहर में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।