अभिनव न्यूज, बीकानेर। ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर नकली नोटों की गड्डियां सप्लाई करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद में कार्रवाई की गयी है। पुलिस टीम ने बीकानेर के रहने वाले एक युवक सहित तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को आगरा स्वीट्स पल्ला के पास से नोटों की नकली गड्डियों सहित काबू किया। पुलिस ने संजय फरीदाबाद के मोहन एनक्लेव और राधे सेक्टर 78 का रहने वाला है। वहीं दीपक बीकानेर के लुणकरणसर गांव का निवासी है। आरोपियों के कब्जे से नकली गड्डियों के 12 बंडल बरामद हुए, जिसमें प्रत्येक बंडल में 10 गड्डियां थी।
यानी कुल 120 गड्डियां थी, जिसमें हर गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 रुपए के असली नोट और बीच में कोरे कागज लगे हुए थे। असली नोटों को बात करें तो 12 हजार रुपए के नोट ही उनमें असली थे। गड्डियों के बंडल को अच्छे से पैक किया हुआ था ताकि किसी को शक ना हो। आरोपियों के खिलाफ पल्ला थाने में धोखाधड़ी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीकानेर के रहने वाले एक व्यक्ति के से यह नकली गड्डियां लेकर आए थे।