Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

बीकानेर : वाहन चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश,आये दिन चोरी हो रहे वाहन

अभिनव न्यूज, बीकानेर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस द्वारा एक और बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के गुर्गों के पीछे लगी हुई है, वहीं दूसरी और चोरों के मौज हाथ लगी हुई है, जो आये दिन वाहन पार कर रहे है। आज भी वाहन चोरी के चार मामले सामने आए है, जिसमें तीन दुपहिया वाहन व एक फोर व्हीलर गाड़ी चोरी होना शामिल है।

नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में घर के आगे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में सिटी डिस्पेंसरी नंबर छह के पास नत्थूसर गेट के बाहर निवासी भंवरलाल पुरोहित ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

चोरी की घटना 23 जुलाई की रात नौ बजे से 24 जुलाई की सुबह सात बजे के बीच की है। परिवादी ने बताया कि वह अपने मित्र श्योमप्रकाश सैन की बोलेरो कैंपर लाया था। रात को घर के आगे खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। गाड़ी नंबर आरजे 14 जीएफ 4950 है।

तीन मोटरसाईकिल चोरी
नया शहर थाना क्षेत्र के एसीबीआई बैंक के पास, पार्क स्ट्रीट से बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती, शीतल कुल फैक्ट्री के पास रहने वाले नवीन कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि पांच जुलाई को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसटी 1968 पार्क स्ट्रीट में, एसबीआई बैंक के पास, जस्सूसर गेट के अंदर से चोरी हो गई।

कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को वहां से चोरी कर ले गया। इसी तरह, सार्दुल क्लब प्रदर्शनी के आगे खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी लियाकत अली ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल 19 जुलाई सार्दुल क्लब प्रदर्शनी के आगे खड़ी थी।

जिसका हैंडल लॉक लगा हुआ था। करीब साढ़े नौ बजे वापस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, सदर पुलिस थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला भी सामने आया है। घटना हनुमानहत्था की है। इस संबंध में श्रवणसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 18 जुलाई को बाइक आरजे 07 एसएस 7588 रात को घर के आगे खड़ी की थी जो रात को चोरी हो गयी। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक को उठा ले गया।

Click to listen highlighted text!