


अभिनव न्यूज
बीकानेर: बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेेत्र में अभी-अभी सडक़ हादसा होने के समाचार मिल रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक मोखमपुरा के निकट यह हादसा हुआ है। पिकअप में पांच जने सवार थे। पांचों ही घायल हुए है। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहान थानाधिकारी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।