Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर से जोधपुर के रास्ते द्वारिका सीधी ट्रेन: विंटर स्पेशल ट्रेन 3.50 बजे होगी रवाना

अभिनव न्यूज।
जोधपुर:
बीकानेर से जोधपुर के रास्ते अब यात्री सीधे द्वारिका (गुजरात) जा सकेंगे। आज से जोधपुर जालोर के रास्ते ओखा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। दो फेरों के लिए यह ट्रेन आज शाम 3:50 बजे रवाना होगी।

डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा सर्दियों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए बीकानेर से जोधपुर-जालोर के रास्ते ओखा तक दो फेरे विंटर स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जिसके पहले फेरे के लिए ट्रेन 04715 बीकानेर से दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर बुधवार शाम 4 बजे ओखा पहुंच जाएगी। ट्रेन का दूसरा फेरा 17 जनवरी को होगा।

द्वारका के लिए यात्रियों को सीधी ट्रेन
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04716 ओखा से 11 और 18 जनवरी को शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी। इससे द्वारिका के लिए यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेंगी।

यहां होगा ठहराव
ट्रेन का आवागमन में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़, जोधपुर,लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, मेहसाणा, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा व द्वारिका स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

होंगे 20 डिब्बे
बीकानेर – ओखा विंटर एक्सप्रेस में दो सेकेंड एसी,पांच थर्ड एसी,सात स्लीपर,चार जनरल व दो एस एलआर सहित 20 डिब्बे होंगे।

Click to listen highlighted text!