अभिनव न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी के तीन आरोपी पकड़े हैं। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि लालसर निवासी साजिद पुत्र कादरशाह, दाऊदसर निवासी हनीफ पुत्र यूसुफ खां एवं अकबर पुत्र हमीद खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 74 किलोग्राम केबल तार और वारदात में उपयोग ली गई कार को बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी अकबर पहले एक प्लांट में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। उसे प्लांट में काम नहीं देने से वह नाराज हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अजुर सोलर प्लांट के सुपरवाइजर लियाकत अली ने नौ नवंबर को जामसर थाने में मामला दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट में बताया कि नौ नवंबर की सुबह करीब तीन बजे आरोपी अकबर, हनीफ व साजिद शाह एक कार में दो-तीन अन्य साथियों के साथ आए। आरोपी प्लांट में अनधिकृत रूप से घुसकर पांच हजार 966 मीटर केबिल कटिंग करके बोरों में डालकर भाग गए।