Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

बीकानेर: शहर की इस एकेडमी पर लगा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
डिफेंस एकेडमी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में हाल स्वर्ण जयंती निवासी ने कोठपुतली के रहने वाले यशपाल सिंह शेखावत,कोठपुतली के शंकर सिंह,व्यास कॉलोनी के रहने वाले रघुनाथ सिंह व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना 17 अगस्त 2021 से 22 अक्टूबर 2021 के बीच ईगल डिफेंस एकेडमी व्यास कॉलोनी की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियेां ने उसे कहा कि हम नौकरी की गारंटी देते है। यहां पर कोचिंग करने के बाद रोजगार मिल जाएगा। जिसके चलते प्रार्थिया आरोपियों की बातों में आ गयी और उनके कहे अनुसार अलग-अलग कुल मिलाकर 2 लाख रूपए जमा करवा दिए। प्रार्थिया ने बताया कि कुछ ही समय बाद आरोपियों ने बात को टाल शुरू कर दिया।

प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके धोखाधड़ी की और रोजगार की गारंटी के नाम पर दो लाख रूपए हड़प लिए। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने व्यास कॉलोनी स्थित संस्थान की जगह का किराया नहीं भरा और एकेडमी को बंद कर दिया। जिसके बाद नौरंगदेसर गांव में एक भवन में एकेडमी शुरू की और वहां भी किराया नहीं दिया और एकेड़मी को बंद कर दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!