अभिनव न्यूज।
बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में दो दिन से बंद मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर चोरों के फिंगर प्रिंट लिए हैं। हालांकि घटना को लेकर सोमवार शाम तक
पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। चोरी की रिपोर्ट मकान मालिक मुरलीधर सुधार के दामाद मुकेश सुथार ने गंगाशहर थाने में दी है। मुकेश ने बताया कि उसकी सास दो दिन से शादी समारोह को अटेंड करने अपने पीहर गई थी। पीछे से चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमीरा के ताले तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और करीब 25 हजार रुपए चोरी कर लिए। सोने-चांदी के गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। मकान मालिक मुरलीधर सुधार बीकानेर से बाहर रहते हैं। सोमवार को जब उनकी पत्नी शादी अटेंड कर अपने घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला। सर्दियां शुरू होने के साथ ही शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों बड़ी चोरियां हुई है।