अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से शुक्रवार को एक स्कूली छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने एजी मिशन की टीचर नीधा बहलीम और उसके दो भाईयों जुनैद और नवैद पर छात्रा को साजिशन गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज करवाया है।
मामला हिन्दू समुदाय की छात्रा को समुदाय विशेष की अध्यापिका और उसके दो भाईयों से जुड़ा होने के कारण लगातार गरमाता जा रहा है। वहीं सीआई श्रीडूंगरगढ़ अशोक विश्नोई ने बताया कि कालूबास निवासी रणजीत सोनी ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी नाबालिग लडक़ी कस्बे के एजी मिशन स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं पढ़ती थी,जो शुक्रवार सुबह स्कूल जाने का कहकर निकली और वापस नहीं लौटी।
देर शाम तक वो घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। स्कूल में पता किया तो जानकारी मिली कि स्कूल की टीचर नीधा बहलीम भी स्कूल नहीं आई और घर से लापता है। रणजीत सोनी ने आरोप लगाया है कि नीधा बहलीम एक बहुत चालाक व बदमाश किस्म की लडक़ी है,जो मेरी पुत्री को बहकावे में लेती रहती थी। उसने आशंका जताई है कि मेरी पुत्री को नीधा बहलीम और उसके दो भाईयों जुनैद और नवैद ने साजिशन गायब कर दिया है।
एजी मिशन स्कूल का प्रबंधन भी इस साजिश में शामिल है। स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को स्कूल से लापता होने के बावजूद में मेरी लडक़ी के बारे में कोई सूचना नहीं दी । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।