


अभिनव न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला के पास बने बंकर में एक 17 वर्षीय किशोर का शव मिला है। उसकी पहचान कर ली गई है तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला के पास बंकर में एक किशोर का शव मिला है। जिसकी पहचान कैलाश पुत्र पतराम नायक वार्ड नम्बर 2 खाजूवाला के रूप में हुई है। इस पर परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई गई। परिजनों के अनुसार किशोर 17 अप्रेल को सुबह से घर से गायब था। उसके शव के पास कीटनाशक भी मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोर ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में अनुसंधान जारी है।