Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, April 23

बीकानेर: इन क्षेत्रों में टैंकरों से भी होगी जलापूर्ति, इतने दिन रहेगी नहरबंदी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के साथ ही अब जलदाय विभाग अपनी डिग्गियों, जलस्रोतों और जलाश्यों में जमा किए पानी से पेयजल की आपूर्ति करेगा। अभी शहर में रोजाना प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी के हिसाब से जलापूर्ति की जा रही थी। जलाश्यों भरे कुल पानी में से इस दर से पानी देने पर 15 दिन ही आपूर्ति हो पाएगी। नहरबंदी 30 दिन रहेगी। ऐसे में विभाग पानी की आपूर्ति में पचास फीसदी की कटौती कर 15 दिन के पानी को एक महीने में देगा। बीकानेर शहर की प्यास बुझाने वाले शोभासर एवं बीछवाल जलाशयों को नहरी पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। आगे 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी रहेगी। ऐसे में शहर वासियों को आगामी दिनों में जलदाय विभाग दो दिन में एक बार ही पानी आपूर्ति करेगा। विभाग आपूर्ति के चार्ट को नए सिरे से तैयार करने में जुट गया है। विभाग अपने भंडारित पानी की एक-दो दिन में समीक्षा कर आपूर्ति में कटौती करेगा। इस दौरान सम एवं विषम संख्या के अनुसार टाइम टेबल तैयार करेगा। शहरी और ग्रामीण इलाके के जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत होगी, वहां जलदाय विभाग टेंकरों से पानी की आपूर्ति करेगा। पूर्ण नहरबंदी शुरू होने से पहले बीछवाल एवं शोभासर जलाशयों को लबालब कर दिया गया है। दोनों ही जलाशयों में 1500-1500 मिलीयन लीटर पानी भरा हुआ है। अभी नहर में हरिके बैराज से पानी की आपूर्ति सोमवार आधी रात के बाद बंद की गई है। ऐसे में नहर में चल रहा पानी दो-तीन दिन तक चलता रहेगा। जलाश्यों में पानी पूरी तरह आना बंद होने के साथ ही शहर की जलापूर्ति में कटौती की जाएगी।

Click to listen highlighted text!