Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

बीकानेर: इस जगह स्कूल भवन की गिरी दीवार, लंबे समय से थी क्षतिग्रस्त 

अभिनव न्यूज, बीकानेर। देशनोक कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पीछे की तरफ की दीवार शुक्रवार को अचानक गिर गई। यह दीवार पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। गनीमत रही कि उस समय गली में बाहर की तरफ कोई नहीं था और ना ही अंदर की तरफ कोई था। यह आम रास्ता है। इस रास्ते पर दिनभर लोगों का आवागमन रहता है। उप प्रधानाचार्य कविता तंवर ने बताया कि यह दीवार क्षतिग्रस्त थी तथा इस तरफ के कमरे भी बंद हैं। दीवार गिरी उस समय उस तरफ कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया ।

उन्होंने बताया कि इस दीवार सहित विद्यालय के भवन को गिराने के आदेश आ चुके हैं। इस संबंध में राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसडीएमसी की मीटिंग में लिखकर भी दिया जा चुका है। विद्यालय को करणी विद्यालय के भवन में शिफ्ट करने के आदेश भी आ चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जहां यह विद्यालय शिफ्ट होना है वहां महिला शौचालय नहीं है। शौचालय का निर्माण हो तो यह विद्यालय वहां शिफ्ट हो सकता है। विभागीय लापरवाही के चलते इस कार्य में देरी हो रही है। क्षतिग्रस्त भवन से बालिकाओं सहित शिक्षण स्टाफ भी परेशान है। इस विद्यालय में कमरों की कमी है, ऐसे में यह विद्यालय दो पारी में चल रहा है। वही भवन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। समय रहते इस बालिका विद्यालय को अन्य स्थान पर जल्द ही शिफ्ट करने की आवश्यकता है।उधर, गिरी दीवार को जल्द तैयार करवाने की मांग लोगों ने की है।

Click to listen highlighted text!