अभिनव न्यूज, बीकानेर। देशनोक कस्बे में एक हैयर सैलून की पट्टियां गिरने से दुकान में मौजूद पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि देशनोक कस्बे में सीएचसी के सामने मूलचंद नाई की दुकान की छत की पट्टियां आज सुबह अचानक गिर गई। हादसे के वक्त दुकान में पांच लोग मौजूद थे। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।