


अभिनव न्यूज
बीकानेर । गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक वृद्धा के कान में पहना सोने का झूमका लूटने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट श्रीरामसर निवासी मदन पंवार ने गंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी दादी छोटा देवी अपने घर के पास ही एक प्लाट पर जा रही थी।
तभी रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन रोका और कान में पहना सोने का झुमका छीन लिया। दादी कुछ समझ पाती, इससे पहले तो वो फरार हो गया। इससे वृद्धा के कान पर भी चोट आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वो फरार हो गया