अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की एसपी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर जाने वाली महिला डॉक्टरों की सुरक्षा, उनके आवागमन के लिए वाहन की सुविधा देने, सीसीटीवी कैमरे, कैंपस में रोड लाइट लगाने, स्टाई पेंड बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर 14 अगस्त से दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर थे। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर रविवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
आउटडोर, इनडोर, केजुअल्टी, आईसीयू और लेबर रूम का संपूर्ण बहिष्कार कर दिया है। पीबीएम प्रशासन ने हालात को देखते हुए सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटियां लगा दी हैं। 550 रेजिडेंट डॉक्टर एक साथ हड़ताल पर चले गए।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत यादव ने बताया कि, चिकित्सा मंत्री के आश्वासन को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पिछले 12 दिन से कार्य बहिष्कार चलने के बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही थी। इसलिए मजबूरी में संपूर्ण कार्य बहिष्कार का फैसला करना पड़ा।