Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

नौतपा के बाद भी तप रहा बीकानेर: बीकानेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

गर्मी की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

अभिनव टाइम्स | नौतपा के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा तपने वाला बीकानेर नौतपा गुजरने के बाद भी तप रहा है। संभाग का श्रीगंगानगर जिला राज्य में सबसे ज्यादा गर्म है। आने वाले दिनों में बीकानेर में तापमान कम होने की उम्मीद की जा रही है जबकि मंगलवार को श्रीगंगानगर फिर लू की चपेट में है।

संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा ही रहा। सबसे कम बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस था जबकि चूरू में अधिकतम पारा 45.3 तक पहुंच गया। श्रीगंगानगर न सिर्फ संभाग में बल्कि राज्य के सबसे गर्म जिले के रूप में रहा। यहां 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी श्रीगंगानगर में लू की चेतावनी दी है। वहीं, बीकानेर और चूरू में किसी तरह की चेतावनी मंगलवार से नहीं है। दस जून तक बीकानेर और चूरू में किसी तरह की चेतावनी नहीं है। ऐसे में इन जिलों में तापमान 45 डिग्री से कम रहने की उम्मीद है। वहीं श्रीगंगानगर में भी पारा बुधवार से कम होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में संभाग में फिलहाल गर्मी बढ़ने के बजाय कम होने के आसार है। अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार होता है तो मौसम में राहत बढ़ सकती है। हालांकि फिलहाल बारिश की उम्मीद नजर नहीं आ रही।

Click to listen highlighted text!