Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

बीकानेर: इस जगह रेल ट्रैक की फिश प्लेट खोली, जागरूक युवकों ने खुले नट फिर जोड़े

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बीते कुछ समय से देश के कई भागों से इस तरह रेल की पटरियों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। कहीं पटरियों पर लोह के ब्लाक डाले जाते हैं तो कहीं सरिए। ज्यादा घटनाएं फिश प्लेट चुराने की सामने आ रही हैं। इसी तरह की घटना चौखूंटी क्षेत्र में रविवार शाम सामने आई। दो-तीन सिरफिरे युवकों ने रेल पटरियों को आपस में जोड़ने वाली फिश प्लेट के स्क्रू खोल दिए। आसपास के सजग युवकों ने जब स्क्रू खोलते हुए युवकों को ललकारा तो मौके से भाग निकले।

जागरुक युवकों ने रेल गुजरने से पहले वापस स्क्रू लगाकर बड़े रेल हादसे को टाल दिया। घटना की सूचना के बाद लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ) थाना प्रभारी उषा निरंकारी भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आसपास के लोगों से सिरफिरे युवकों के बारे में पूछताछ की, लेकिन देर रात तक अज्ञात युवकों की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोग इसे रेल हादसे की साजिश बता रहे थे, जबकि आरपीएफ पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।

पुलिस से पहले सजग युवकों की टीम पहुंची

चौखूंटी क्षेत्र में रेल पटरियों की फिश प्लेट के स्क्रू खोलने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे रोहिताश बिस्सा ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दो-तीन युवक फिश प्लेट के स्क्रू खोल रहे थे। हम लोग पहुंचे तो लड़के भाग गए। टीम में ओजस्वी, रवि, अनीस और नवाब ने ट्रेन आने से पहले स्क्रू लगा दिए।

Click to listen highlighted text!