अभिनव न्यूज।
बीकानेर: इसलिये कहते है कि बारात में बड़े-बुजुर्गों का होना जरूरी है। बीकानेर में एक बारात में बाराती इतने उलझ गये कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। समझाइश करने के लिए बीच में आये वधू पक्ष की ओर से एक युवक के सिर में ईंट लगी। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। उसको स्थानीय अस्पताल लेकर गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र का है। सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि चक 20 बीडी में शादी थी। जहां कल दोपहर को चक 09 पीएसटी रावला से बारात आई थी। इसी बारात में आये कुछ बाराती आपस में उलझ रहे थे। ऐसे में बारात में भंग पड़ता देख वधू पक्ष की ओर से स्थानीय निवासी नन्दलाल पुत्र सतपाल समझाइश व बीचबचाव करने के लिए बीच में आया। इसी दौरान एक बाराती युवक ने पास में पड़ी ईंट उठाकर नन्दलाल के सिर पर दे मारी। जिससे वह घायल हो गया। इसको लेकर अस्पताल पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में घायल युवक को पीबीएम रैफर कर दिया गया।