Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर: चुनावों से पहले बदल गई बीकानेर पुलिस की तस्वीर,नये थानेदार संभालेगें कानून व्यवस्था

अभिनव न्यूज, बीकानेर चुनावों से पहले बदली बीकानेर पुलिस की तस्वीर के बाद अब नये थानेदार जिले की कानून व्यवस्था संभालेगें। निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के मुताबिक बीते तीन चार साल से जमे बैठे थानेदारों के तबादले कर दिये गये है। तबादलों की रडार में आये करीब एक दर्जन से ज्यादा थानेदारों को रेंज के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चुरू भेजा गया है,

वहीं इन जिलों में तीन चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके थानेदारों को बीकानेर लगाया है। अब इन थानेदारों को एसपी की ओर से थानों में पोस्टिंग दी जायेगी। जानकारी में रहे कि अभी तीन दिन पहले ही रेंज आईजी ने चार साल से एक ही जिले में जमें बैठे चार पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये थे,इनमें सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को श्रींगगानगर और प्रदीप चारण को हनुमानगढ़ भेजा गया था,जबकि सीआई विश्वजीत सिंह और कुलदीप ङ्क्षसह को बीकानेर लगाया गया था।

वहीं सोमवार का जारी तीन साल वालों की तबादला सूचि में नाल सीआई विक्रम सिंह, ट्रेफिक सीआई रमेश सर्वटे, पूगल सीआई विकास बिश्नोई, महिला थाना सीआई रमेश कुमार, कोटगेट सीआई गोविंद सिंह चारण,नापासर सीआई महेश कुमार शीला, सुरेंद्र कुमार, सुमेर सिंह, अनिल कुमार तथा दिनेश सारण को श्रीगंगानगर भेजा गया है। वहीं एमपी कॉलोनी सीआई अरविंद कुमार भारद्वाज तथा व्यास कॉलोनी महावीर प्रसाद का ट्रांसफर चूरू किया गया।

इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार, मोनिका, नरेश कुमार, इंद्रचंद तथा सुदर्शन कुमार का बीकानेर ट्रांसफर हुआ है । से पहले बदली बीकानेर पुलिस की तस्वीर के बाद अब नये थानेदार जिले की कानून व्यवस्था संभालेगें। निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के मुताबिक बीते तीन चार साल से जमे बैठे थानेदारों के तबादले कर दिये गये है।

तबादलों की रडार में आये करीब एक दर्जन से ज्यादा थानेदारों को रेंज के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चुरू भेजा गया है,वहीं इन जिलों में तीन चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके थानेदारों को बीकानेर लगाया है। अब इन थानेदारों को एसपी की ओर से थानों में पोस्टिंग दी जायेगी। जानकारी में रहे कि अभी तीन दिन पहले ही रेंज आईजी ने चार साल से एक ही जिले में जमें बैठे चार पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये थे,इनमें सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को श्रींगगानगर और प्रदीप चारण को हनुमानगढ़ भेजा गया था,जबकि सीआई विश्वजीत सिंह और कुलदीप ङ्क्षसह को बीकानेर लगाया गया था।

वहीं सोमवार का जारी तीन साल वालों की तबादला सूचि में नाल सीआई विक्रम सिंह, ट्रेफिक सीआई रमेश सर्वटे, पूगल सीआई विकास बिश्नोई, महिला थाना सीआई रमेश कुमार, कोटगेट सीआई गोविंद सिंह चारण,नापासर सीआई महेश कुमार शीला, सुरेंद्र कुमार, सुमेर सिंह, अनिल कुमार तथा दिनेश सारण को श्रीगंगानगर भेजा गया है।

वहीं एमपी कॉलोनी सीआई अरविंद कुमार भारद्वाज तथा व्यास कॉलोनी महावीर प्रसाद का ट्रांसफर चूरू किया गया। इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार, मोनिका, नरेश कुमार, इंद्रचंद तथा सुदर्शन कुमार का बीकानेर ट्रांसफर हुआ है ।

Click to listen highlighted text!