


अभिनव न्यूज, बीकानेर। साइबर थाना पुलिस ने झांसी के वेब डेवलपर समेत तीन जनों के खिलाफ दर्ज पोनोग्राफी और साइबर क्राइम के मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अशोक कुमार सोनी ने अदालती इस्तगासे के तहत नया शहर थाने में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने झांसी निवासी अंशु गुप्ता,ज्ञान प्रकाश पांडे और बीकानेर निवासी देवरथ चांवरिया को नामजद किया था।
दर्ज होने के करीब पांच माह बाद भी मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पाने के कारण परिवादी अशोक कुमार सोनी के परिवाद पर एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले की जांच सीओ सिटी के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस को सौंप दी है। अशोक सोनी ने बताया कि उसने झांसी उत्तर प्रदेश निवासी अंशु गुप्ता से मोबाइल ऐप बनाया था।
लेकिन आरोपी वेब डेवलपर ने उसका स्वामित्व अपने पास रखा,उसे वेब साइट और मोबाइल ऐप का स्वामित्व लौटाने के लिए उसने कई बार कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद में आरोपी ने उसके मोबाइल ऐप का दुरुपयोग कर उसके ग्राहकों और परिजनों को अश्लील वीडियो सेंड करने शुरू कर दिए, जिससे उसे मानसिक और सामाजिक प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ ।
अशोक सोनी ने बताया कि इस मामले के तीनों आरोपी साइबर क्राइम में स्पेशलिस्ट है,जो वेब साइट के जरिये लोगों को साइबर क्राईम का शिकार बनाते है। मामले की जांच कर रहे जिला पुलिस की साइबर रिस्पांस सैल प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सोनी ने बताया कि मामलें में आरोपियों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाये जा रहे है,जांच में दोषी पाये जाने पर तीनों के खिलाफ कार्यवाही कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।