Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 32 मोटर साइकिल को किया बरामद

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी की गई 32 मोटरसाईकिलें बरामद की है। दरअसल पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार व सुपरविजन में नयाशहर पुलिस ने एक टीम गठित की। इस टीम ने मोटरसाईकिल चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रयास शुरू किए।

मुखबिरों की सूचना का संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भोजासर थाना क्षेत्र के भींयासर निवासी सोमराज पुत्र गोपीलाल बिश्नोई, कोटगेट के अंदर जोशीवाड़ा मंदिना मस्जिद के पास रहने वाले जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू उर्फ पुत्र तालिब हसन, नत्थूसर बास निवासी सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार माली को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपियों से शहर बीकानेर व अन्य जगहों से चोरी की कुल 32 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। देखें मोटरसाईकिल नंबरों की लिस्ट…

Click to listen highlighted text!